Sunday, 8 April 2018

अर्थव्यवस्था के प्रकार ........

अर्थव्यवस्था के प्रकार ........

अर्थ्वावस्था के मुख्यत तीन प्रकार होते है
1. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था- इस अर्थवयवस्था में निजी लोगो का स्वामित्व होता है . इसका मुख्य उदेश निजी लाभ अर्जित करना है
इसकी मुख्य विशेषताए निम्नलिखित है
• सम्पति पर निजी अधिकार
• पूंजीपतियों की सवतंत्रता
• उत्पादन में अधिकतम लाभ
• कीमत का निर्धर्रण पूंजीपतियों
• इसमें बाजार की प्रतियोगिता होती है. २ समाजवादी अर्थव्यवथा – इस अर्थव्यवथा में उतपादन से वितरण का अधिकार सरकार के पास होता है ,इसका एक मात्र उदेश सामाजिक कल्याण होता है
• यह पूंजीवादी अर्थ्वय्वाथा के एक दम विपरीत है
• इसमें संसाधन का अनुकूलतम उपयोग होता है.
• इसमें उपभोक्ता की अधिकतम संतुस्ती होती है .
• इसमें किसी प्रकार की प्रतियोगिता की बाजार नहीं होती है पूंजीपतियों के बिच ..
• इसमें लोगो के पेशा करने पर प्रतिबन्ध होता है .
• इसमें आय विसमता नहीं होता है क्यौकी लोगो की विच आय और धन का बराबर में बंटा गया है,
३ मिश्रित अर्थव्यवस्था
इस अर्थ्वावस्था में सरकार एवं निजी दोनों की सहभागिता होती है जिसका मुख्य उदेश पूंजीपतियों के दुवारा उत्पादन किया जाता है परन्तु सर्कार द्वारा बने नियमो से वितरित किया जाता है अर्थात अधिकतम जनकल्याण किया जाना चाहिए .
 भारत में इस व्यवस्था को अपनाया गया है जिसमे समाजवादी के तरह योजना बनआया जाता है परन्तु पूंजीवादी के तरह उत्पादन किया जाता है.
 इसमें उत्पादन का अधिकार सरकार के पास भी होता है जो हमेसा कल्याण को धयान में रख कर करता है
 इसमें आय की विषमता लोगो के बिच ज्यादा होता है
 इस वावस्था में भ्रताचार्ये अधिक होता है
संजीत कुमार
रिसर्च स्कॉलर (अर्थशास्त्र)

No comments:

Post a Comment